Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पूर्व सीएम भूपेंद्र बघेल के घर सीबीआई पहुंची, ईडी भी कर चुकी है जांच

Aryan
26 March 2025 10:18 AM IST
पूर्व सीएम भूपेंद्र बघेल के घर सीबीआई पहुंची, ईडी भी कर चुकी है जांच
x

रायपुर। ईडी के बाद सीबीआई की टीम बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर जांच करने पहुंची है। 2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। टीम रायपुर और भिलाई के घर पर जांच कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि, ईडी की कार्रवाई के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर के बाहर जमा होकर कार्रवाई का विरोध किया था। प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास सहित भिलाई के ही सेक्टर 9 में पुलिस के बड़े अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के 32 बंगाल स्थित निवास पर टीम पहुंची हुई है।

Next Story