Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सनी देओल-रणदीप हुड्डा पर हुआ केस! जालंधर पुलिस ने की एफआईआर, जानें क्या है वजह

Aryan
18 April 2025 11:50 AM IST
सनी देओल-रणदीप हुड्डा पर हुआ केस! जालंधर पुलिस ने की एफआईआर, जानें क्या है वजह
x
फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है।

मुंबई। सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर जालंधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है। जिसके बाद फिल्म विवादों में आ गई। दरअसल पंजाब में ईसाई समुदाय ने फिल्म में उनके धर्म से जुड़ी वस्तुओं का अनादर करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। इसीलिए जालंधर में सनी और रणदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है।

किसने की शिकायत

यह विवाद जालंधर के गांव फोलड़ीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड की शिकायत पर सामने आया है। विकल्फ गोल्ड ने आरोप लगाया था कि फिल्म 'जाट मूवी' में प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ने वाले दृश्य को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनका कहना है कि इस तरह के दृश्य फिल्म में जानबूझकर डाले गए हैं, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे और एक विशेष समुदाय के बीच असंतोष फैलाया जा सके। जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

किन-किन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज नाराजगी व्यक्त कर रहा है।

Next Story