Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह कर सकते है वापसी?

Tripada Dwivedi
13 Feb 2025 8:30 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह कर सकते है वापसी?
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आठ साल बाद वापसी हो रही है, जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

दरअसल, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में चोट लगी थी। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे। हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी।

मगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बुमराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ "Rebuilding" कैप्शन लिखा, जिससे साफ है कि वह चोट से उबरकर जल्द मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।

Next Story