Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ यूपी में एक महीने तक चलेगा अभियान, जानें कब से शुरू होगा

Varta24Bureau
27 March 2025 7:07 PM IST
अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ यूपी में एक महीने तक चलेगा अभियान, जानें कब से शुरू होगा
x
सीएम योगी ने नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन करने पर भी रोक लगाने को कहा।

लखनऊ। परिवहन विभाग अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग 1 से 30 अप्रैल तक राजधानी लखनऊ समेत सभी जनपदों में अभियान चलाएगा। विभाग ने यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के चलते लिया है। अभियान की सफलता के लिए परिवहन आयुक्त ने सभी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

परिवहन आयुक्त ने कहा

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने पत्र में अपंजीकृत-अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने इसके लिए परिवहन और पुलिस विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन करने पर भी रोक लगाने को कहा।

वहीं विभागीय अधिकारियों की बैठक में भी परिवहन आयुक्त ने जनपद स्तर पर अभियान चलाने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस कार्रवाई की रिपोर्ट हर शुक्रवार को उपलब्ध कराई जाए।

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली गई बैठक में निर्देश दिया था कि ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का वेरीफिकेशन कराया जाए। उन्होंने इस बात पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही थी कि नाबालिग वाहन न चलाएं। साथ ही किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन कराया जाए और ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए। सीएम ने इन सभी निर्देशों के पालन के लिए परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल में विशेष अभियान चलाने के लिए कहा था।

Next Story