Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पर होगी चर्चा, आप का हंगामा, आतिशी ने कहा यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक

Varta24 Desk
27 Feb 2025 11:57 AM IST
दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पर होगी चर्चा, आप का हंगामा, आतिशी ने कहा यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट रखने के बाद आज इस मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं विपक्ष को सदन के सदस्य घेरने वाले हैं जबकि आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आप का आरोप है कि उन्हें और उनकी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा में प्रयागराज कुंभ को सफल करार देते हुए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी गई।

सीएजी रिपोर्ट पर बात होगी तो और भी बड़े-बड़े खुलासे होंगे

बता दें इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि आप विधायक विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता है। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।

दरअसल बीजेपी विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने कहा, बहुत दुख की बात है कि दिल्ली की जनता ने 10 सालों तक आप के झूठ पर भरोसा करके उन्हें सत्ता में बैठाया। आज सीएजी रिपोर्ट सामने आ रही है तो पता चल रहा है कि नकली शराब भी पिलाई गई और घोटाला भी किया गया। यह किस तरह के लोग हैं और क्या राजनीति बदलने आए थे? उन्होंने दिल्ली की जनता को मौत के घाट ले जाना उचित समझा? दिल्ली के लोगों की आवाज बीजेपी के प्रतिनिधि उठाते रहेंगे। आज सदन में सीएजी रिपोर्ट पर बात होगी तो और भी बड़े-बड़े खुलासे होंगे।

Next Story