Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 गेंदबाज, जडेजा और यशस्वी ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा

Tripada Dwivedi
22 Jan 2025 4:53 PM IST
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 गेंदबाज, जडेजा और यशस्वी ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा
x

नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 908 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की। यह किसी भारतीय गेंदबाज की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। वहीं, रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर्स की सूची में 400 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

दरअसल, बुमराह ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से पहले 907 अंक हासिल किए थे। यह किसी आईसीसी रैंकिंग रेटिंग है। फिलहाल उनकी 908 रेटिंग है और जो कि उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

वहीं, इनके अलावा टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (837) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत के रवींद्र जडेजा गेंदबाजों में 10वें स्थान पर बने हुए हैं। मगर ऑलराउंडर्स रैंकिंग में जडेजा ने अपना परचम लहराया है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (294) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (284) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की सूची की बात करें तो उसमें इंग्लैंड के जो रूट (895) शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक (876) दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (867) तीसरे स्थान पर हैं। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (847) चौथे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत ने शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई है लेकिन वह एक स्थान गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 26वें, शुभमन गिल 22वें, और रोहित शर्मा 43वें स्थान पर हैं।

Next Story