
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली विधानसभा में...
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, विपक्ष सरकार पर हुआ हमलावर, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बजट सत्र की शुरुआत खीर समारोह के साथ शुरू हुई। इस दौरान उनके साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी नजर आए। वहीं बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आएगा।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो चुका है। कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी। वहीं वित्त विभाग सीएम के पास है। उनकी ओर से भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने का ऐलान किया जाएगा और राशि का प्रावधान होगा। बुधवार को बजट पर चर्चा होगी और बृहस्पतिवार को मंजूरी दी जाएगी।
दिल्ली की जनता को धोखा दिया
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वे वादे पूरे होंगे। सबसे पहला और सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे। आज तक उस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।
वहीं कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर कहा कि वे कोर्ट में मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रहे हैं? कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी पेश करनी चाहिए।
आप ने झुग्गी बस्ती में कोई काम नहीं किया
हालांकि विधानसभा में भाजपा विधायक अनिल शर्मा अपने इलाके की झुग्गी बस्ती के संबंध में बोलना चाह रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अपना मुद्दा नहीं उठाए जाने देने का विरोध करने लगे। वह महिलाओं को ढाई हजार रुपए नहीं देने का मुद्दा उठाना चाह रहे थे। इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा एक सदस्य उठा चुका है। एक ही मुद्दों को बार-बार नहीं उठाना जाना चाहिए। इस बीच अनिल शर्मा ने कहा कि आप ने झुग्गी बस्ती में कोई काम नहीं किया। इस कारण उन्हें मुद्दा उठाने से रोक रहे हैं।