Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बजट 2025: STT हटेगा या LTCG में छूट बढ़ेगी? निवेशकों की नजर बजट पर

Tripada Dwivedi
24 Jan 2025 5:40 PM IST
बजट 2025: STT हटेगा या LTCG में छूट बढ़ेगी? निवेशकों की नजर बजट पर
x

नई दिल्ली। बजट 2025 को लेकर शेयर बाजार और आम निवेशकों के बीच काफी उत्साह और उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए जाने वाले संभावित ऐलानों से न केवल टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की संभावना है, बल्कि शेयर बाजार में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

दरअसल, बाजार में लगने वाले कुछ टैक्स की कटौती की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि केंद्रीय बजट 2025 से पहले बाजार निवेशकों को सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) को समाप्त करने के मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कुछ राहत की उम्मीद है, जबकि वे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स के मामले में छूट सीमा बढ़ाने की भी उम्मीद कर रहे हैं, ताकि विदेशी निकासी के बीच रिटेल निवेशकों को राहत मिल सके.

1. सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT): बाजार में STT की समाप्ति की मांग उठ रही है। यह टैक्स हर ट्रेड पर लगाया जाता है और हालिया बढ़ोतरी से निवेशकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। यदि इसे खत्म किया जाता है या घटाया जाता है, तो ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है, जिससे बाजार को सकारात्मक समर्थन मिलेगा।

2. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स:

- वर्तमान में 1.25 लाख रुपये तक के लाभ पर टैक्स छूट है, लेकिन इसके ऊपर 12.5% टैक्स लगाया जाता है।

- निवेशकों को उम्मीद है कि छूट सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये या उससे अधिक की जाएगी और टैक्स रेट को पहले की तरह 10% किया जाएगा।

- यह कदम रिटेल और विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।

3. ट्रेडर्स और उद्योग निकायों की मांग: एसटीटी और एलटीसीजी टैक्स को लेकर निवेशकों और संगठनों की तरफ से जो मांग की जा रही है, उसका उद्देश्य है कि टैक्स का बोझ घटाकर ट्रेडिंग और निवेश को प्रोत्साहित किया जाए।

4. शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG): शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में भी कटौती की संभावनाएं जताई जा रही हैं, ताकि निवेश को और अधिक बढ़ावा मिले।

यदि सरकार इन टैक्सों में कटौती करती है या छूट सीमा बढ़ाती है, तो यह कदम बाजार में नई तेजी ला सकता है। इससे विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और घरेलू निवेशकों को भी राहत मिलेगी।

Next Story