Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चमोली में भूस्खलन से बीआरओ का पुल ध्वस्त, एक की मौत, आवागमन ठप

Tripada Dwivedi
7 March 2025 1:52 PM IST
चमोली में भूस्खलन से बीआरओ का पुल ध्वस्त, एक की मौत, आवागमन ठप
x

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में मलारी हाईवे के पास भारी भूस्खलन के कारण बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) का 52 फीट लंबा पुल टूट गया। यह पुल भाप कुंड के समीप पनघटी नाले पर स्थित था और इसके टूटने से सीमावर्ती इलाकों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

भूस्खलन के कारण आए मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई हैं।

बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही मौके पर पहुंचकर 'वैली ब्रिज' का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात बहाल हो सके। बता दें, कि चमोली में 5 मार्च को भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जब गोविंदघाट का मोटर पुल भूस्खलन के कारण टूटकर अलकनंदा नदी में समा गया। इस घटना से पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह कट गया।

Next Story