
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bombay HighCourt:...
Bombay HighCourt: कैलाश खेर को राहत, कहा- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं, जानें पूरा मामला

मुंबई। गायक कैलाश खेर ने साल 2007 में भगवान शिव का एक गाना गाया था। कैलाश खैर के खिलाफ गाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि इस गाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए केस खारिज कर दिया था कि उनका ऐसा इरादा नहीं था। वहीं जज ने कहा कि जिन्होंने केवल 'बबम बम' गाना गाया था, उनकी तरफ से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
आरोप जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया आहत
बता दें कि लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने गायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। शिकायतकर्ता ने खुद को शिव भक्त बताया और कहा कि भगवान शिव पर आधारित खेर के गाने 'बबम बम' में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया हैं।
लुधियाना में इलाका न्यायिक मजिस्ट्रेट में दायर शिकायत को खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि खेर की तरफ से गाए गए गाने के बोल भगवान शिव की तारीफ के अलावा कुछ नहीं हैं। हालांकि अदालत ने आगे कहा कि हर काम जो किसी वर्ग विशेष को नापसंद हो, जरूरी नहीं कि उससे धार्मिक भावनाएं भड़के।