Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की मिली धमकी, रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Varta24 Desk
7 March 2025 10:22 PM IST
अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की मिली धमकी, रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
x

बाराबंकी। अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 42002 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल, 112 नंबर पर धमकी वाली कॉल आई। जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। वहीं कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा।

यात्रियों में भय का माहौल

हालांकि सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल दस्ते ने ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी। बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि करीब शाम 7:30 बजे ट्रेन स्टेशन जब पहुंची तो भारी पुलिस बल पहले से तैनात था। ट्रेन रुकते ही बम डिस्पोजल टीम और खोजी दस्तों ने हर कोच की गहन जांच शुरू कर दी। जिसके बाद यात्रियों में भय का माहौल बन गया लेकिन सुरक्षा बलों ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ट्रेन को पूरी तरह खंगाला। फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी की कोई खबर नहीं है।

रेलवे और पुलिस प्रशासन अलर्ट

इस मामले में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना के बम डिस्पोजल दस्ते को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही, जिस नंबर से धमकी दी गई उसकी लोकेशन और पहचान तलाश जा रही है। फ़िलहाल जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं। अब यह देखना होगा कि यह सिर्फ एक अफवाह थी या कोई बड़ी साजिश। रेलवे और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। यात्रियों को संयम बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

Next Story