Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केजरीवाल की 'रामायण कथा' पर भाजपा को मिला घेरने का मौका ! जानें बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया

Nandani Shukla
21 Jan 2025 12:07 PM IST
केजरीवाल की रामायण कथा पर भाजपा को मिला घेरने का मौका ! जानें बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया
x

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभी में रामायण कथा का जिक्र क्या किया, बीजेपी को उन्हें घेरने का एक मौका मिल गया है। अरविंद केजरीवाल ने जो गलतियां कीं उसके बाद भाजपा सनातन धर्म का अपमान बताकर बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गई है।

राज्य बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने श्रीरामचरितमानस का गलत अर्थ निकाला और सनातन धर्म का अपमान करने की कोशिश की, वह उनकी आदत बन गई है। उनका यह बयान अरविंद केजरीवाल के हालिया विवादित बयान के संदर्भ में था। जिसमें उन्होंने श्रीरामचरितमानस के कुछ अंशों को लेकर आपत्ति जताई थी। बता दें कि सोमवार शाम विश्वास नगर में केजरीवाल ने एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान रामायण कथा के एक अंश के सुनाने के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

सचदेवा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने इस तरह की बात की है, बल्कि यह उनके पिछले रुख का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि अरविंद केजरीवाल ने पहले राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ बयान दिए थे और यह कहा था कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए, लेकिन अब जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, तो वह अचानक राम मंदिर और अन्य मंदिरों का जिक्र करने लगे हैं।

Next Story