Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी विधायक ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव, नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ कर दिया जाए, जानें क्यों

Varta24 Desk
27 Feb 2025 2:41 PM IST
बीजेपी विधायक ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव, नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ कर दिया जाए, जानें क्यों
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली में भी जगहों का नाम बदलने का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया है। दरअसल दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने के मुद्दे पर कहा, यह एक अच्छा प्रस्ताव है। ये किसी धर्म से जुड़ी बात नहीं है बल्कि भावनाओं से जुड़ी बात है। वहीं उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि आप सरकार ने दोनों हाथों से जनता को लूटा है। शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, बस घोटाला और अब कैमरा घोटाला भी सामने आ रहा है। यह कहते थे कि कैमरा चोरी पकड़ेगा लेकिन चोर ही कैमरे ले गए। इन्होंने कोई घोटाला छोड़ा ही नहीं है। मुझे लगता है सीएजी की रिपोर्ट कैमरों पर भी बुलानी पड़ेगी।

नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने की मांग

दरअसल बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने कहा, आज मैंने सदन में नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया कि नजफगढ़ क्षेत्र का नाम नजफगढ़ से बदलकर 'नाहरगढ़' रखा जाए। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं तो मेरी प्राथमिकता है वहां के लोगों की आवाज उठाना। आज मुझे पहला मौका मिला तो मैंने अपने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का मुद्दा सदन में उठाया। नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने मांग की है कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ कर दिया जाए। नजफगढ़ छोटा सा है। वहां के राजाओं ने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद है कि मेरा सपोर्ट होगा। मास्टर प्लान लागू होता है, तो नजफगढ़ के साथ दिल्ली-देहात को फायदा होगा। वहां भी विकास होंगे। मेरे यहां कोई भी जच्चा बच्चा केंद्र नहीं है। गांव की महिलाओं की मुश्किल होती है। कोई साधन नहीं है। दिल्ली-देहात में काफी जमीन है। उन्होंने विधानसभा में कहा, 1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया था। हमने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने की बहुत कोशिश की थी।

Next Story