Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा पर बोला हमला, कहा, उनके बयान से देश की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात

Aryan
17 Feb 2025 3:02 PM IST
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा पर बोला हमला, कहा, उनके बयान से देश की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात
x

नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे हैं। सुधांशु त्रिवेदी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर जमकर बरसे हैं। सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है। उनका कहना है कि गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी यहीं नही रुके उन्होंने अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर भी कड़ी टिप्पणी की है।

राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं बयान

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं। उसके बाद आपके ओवरसीज के (पूर्व)अध्यक्ष इस प्रकार की भाषा बोलते हैं तो यह काफी निंदनीय है। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है। इसमें गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत के लिए बहुत गहरा आघात है। इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है। गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलते हैं तो यह निंदनीय है। आगे देखने वाली बात होगी कि किस तरह से कांग्रेस सुधांशु त्रिवेदी के इस बयान पर किस तरह से प्रतिक्रिया देती है।

सैम पित्रोदा ने यह कहा था

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा था कि चीन से खतरे को अकसर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। पित्रोदा ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है। चीन चारों ओर है, चीन बढ़ रहा है, हमें इसे पहचानना और समझना होगा।

Next Story