
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीजेपी नेता ने परिवार...
बीजेपी नेता ने परिवार पर की फायरिंग, 3 मासूम की मौत,पत्नी की हालत गंभीर, जानें पति ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम

सहारनपुर। सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इसके साथ ही अब रिश्तों पर सवाल उठने लगे हैं। जहां पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का माना जाता है। वहीं बीजेपी नेता ने पारिवारिक विवाद के कारण तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया जबकि गोली लगने से पत्नी की हालत गंभीर है।
लाइसेंसी पिस्टल से मौत के घाट उतारा
बता दें कि भाजपा नेता ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सहारनपुर के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी।
वहीं इस घटना के बारे में बताया गया कि हमले में पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4) देवांश (7) और श्रद्धा (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने दम तोड़ दिया।
गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे
मिली जानकारी के अनुसार गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग और योगेश के चाचा मौके पर पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। वहीं काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करते हुए बोला- मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। इसमें हैरानी की बात यह है कि उसने भागने की कोई कोशिश भी नहीं की। अब सवाल उठता है कि आखिर योगेश ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया।
जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि योगेश को अपनी पत्नी नेहा पर किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी शक ने इस भयावह कांड को अंजाम दिया। हालांकि यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।