Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग की, आप का सवाल- नाम बदलने से जनता का क्या भला होगा?

Varta24 Desk
28 March 2025 1:11 PM IST
बीजेपी ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग की, आप का सवाल- नाम बदलने से जनता का क्या भला होगा?
x

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद से ही नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है। जहां बीजेपी विधायक कई जगहों के नाम बदलने का मुद्दा उठा रही है। वहीं विधानसभा में आज भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। बीजेपी को लेकर आप के नेता तंज कस रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।

इस क्षेत्र का नाम करावल नगर था

मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसको लेकर साफ तौर पर कहा कि मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने के लिए मेरे द्वारा प्रस्ताव लाया गया है। 1998 से 2008 के बीच जब मैं विधायक था, तब इस क्षेत्र का नाम करावल नगर था। मुस्तफाबाद का नाम किसी धार्मिक गुरु के नाम पर नहीं रखा गया है। यहां मुस्तफा नाम का एक प्रॉपर्टी डीलर हुआ करता था। जिसने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर मेरे दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में जाने के बाद इस क्षेत्र का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रख दिया।

अवैध मीट की दुकानें बंद कर दी जानी चाहिए

हालांकि उन्होंने आगे कहा कि आज हर कोई मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग कर रहा है। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए मंदिरों के पास अवैध मीट की दुकानें बंद कर दी जानी चाहिए। खासकर नवरात्रि के दौरान तो दुकानों को बंद किया जाना ही चाहिए।

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र को शिवपुरी या फिर शिव विहार रखने का प्रस्ताव आज बीजेपी विधायक की ओर से पेश हो सकता है। वहीं बिष्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से यह वादा किया था। चुनाव से पहले बिष्ट ने कहा था कि अगर जनता उन्हें विधायक बनाएगी तो वे मुस्तफाबाद का नाम बदलवाएंगे।

हजारों उर्दू नाम हैं, सब बदल दो

दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलने को लेकर अब आप जमकर बीजेपी वार कर रही है। वहीं आप नेता संजीव झा ने इसको लेकर कहा कि जनता ने उनको काम के लिए भेजा है। ये नाम बदलने वाली सरकार है। आप जहां भी जाओ नाम बदल दो। हजारों उर्दू नाम हैं, सब बदल दो। नाम बदलने से जनता का क्या भला होगा? मुस्तफाबाद में महिलाओं को 2500 कब मिलेंगे? मुस्तफाबाद के लोगों का विकास कैसे होगा इस पर चर्चा करना अच्छा रहेगा। दिल्ली दिलवालों का शहर है इसमें नफरत के बीज न बोएं।

Next Story