
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीजेपी ने की ममता के...
बीजेपी ने की ममता के इस्तीफे की मांग, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सीएम ममता नाराज! कहा-निराश ना हो नौकरी खोने वाले लोग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस वक्त राजनीति गरमा गई है। यहां तक कि बीजेपी सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 हजार शिक्षकों और अन्य कर्मचारी भर्ती को अवैध घोषित किया, वहीं सीपीएम ने इस पद को भरने की बात कही है। अब इस मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है।
ममता को बनर्जी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी राज्य की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ममता बनर्जी के शासन में कैसे पश्चिम बंगाल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की योग्यता को पैसे के बदले बेचा गया। उन्होंने मांग की कि बनर्जी को इस भ्रष्टाचार की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री जेल में हैं
इस पर ममता बनर्जी ने पूछा कि क्या बीजेपी चाहती है कि बंगाल की शिक्षा प्रणाली ध्वस्त हो जाए? उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के तो पूर्व शिक्षा मंत्री जेल में हैं, बीजेपी बताए कि मध्य प्रदेश व्यापम मामले में बीजेपी के कितने नेता गिरफ्तार हुए?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह नौकरी खो चुके लोगों से मिलेंगी और उनसे उम्मीद न खोने के लिए कहेंगी। ममता ने कहा कि कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का बेहद सम्मान करती हूं, लेकिन फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती।