Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भाजपा ने रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया, आज शाम नए सीएम का ऐलान

Neeraj Jha
19 Feb 2025 2:21 PM IST
भाजपा ने रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया, आज शाम नए सीएम का ऐलान
x

नई दिल्ली। दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में अब कुछ ही घंटे बच गए हैं। मुख्यमंत्री को चुनने की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक में दो पर्यवेक्षकों को चुन लिया है। पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक चुना गया है।

बता दें कि रवि शंकर प्रसाद पूर्वांचल जबकि ओपी धनखड़ जाट चेहरा हैं। आज शाम विधायक दल की बैठक होगी जिसमें दोनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

कल 12 बजे दिन में रामलीला मैदान में शपथ समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में 12:35 पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

फिलहाल रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही है। रामलीला मैदान पहुंचने के लिए पुलिस ने डायवर्जेंन भी किया है। वहीं अभी मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा ही चल रही है, साथ ही दो उपमुख्यमंत्री के नाम की भी चर्चा है। हालांकि इस चर्चा पर आज शाम 7:30 बजे के आसपास विराम लग जाएगा।

Next Story