Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIMSTEC Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का दिया प्रस्ताव, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
4 April 2025 1:46 PM IST
BIMSTEC Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का दिया प्रस्ताव, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। पीएम मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड के दौरे पर हैं। यहां भारत का दबदबा बरकरार है। इस दौरान छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव दिया। वहीं पीएम ने कहा कि इससे क्षेत्र में व्यापार, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है।

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप प्रति की संवेदना व्यक्त

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जान-माल की हानि के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। जिससे आपदा तैयारी राहत और पुनर्वास पर सहयोग किया जा सकता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना करने, वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने और क्षेत्र में स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाशने का भी प्रस्ताव रखा।

भारत में पहली बैठक आयोजित करने का रखा प्रस्ताव

दरअसल, पीएम ने कहा कि बिम्सटेक दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ने वाले पुल का कार्य करता है। यह क्षेत्रीय संपर्क, सहयोग और समृद्धि के नए रास्ते खोलने के लिए प्रभावी मंच के रूप में उभर रहा है। पीएम मोदी ने बिम्सटेक समूह के दायरे और क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गृह मंत्रियों के तंत्र को संस्थागत बनाने की पहल की सराहना की। इसके साथ ही भारत में पहली बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

इन देशों के नेताओं ने लिया हिस्सा

उन्होंने कहा कि यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद और नशीली दवाओं और मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मैं इस वर्ष इसकी पहली बैठक भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव करता हूं।

थाईलैंड में हो रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समृद्धि, सुरक्षा और समावेशिता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए बैंकॉक विजन 2030 को अपनाया गया है।

राजनयिक इंद्र मणि पांडे को महासचिव किया नियुक्त

बता दें कि बिम्सटेक देशों में भारत का दबदबा कायम है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समूह को पीएम मोदी की नीतियों और सोच ने बड़ा आकार दिया है। भारत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पड़ोस पहले नीति, एक्ट ईस्ट नीति, महासागर विजन और इंडो-पैसिफिक के लिए विजन पर ध्यान समूह को गतिशीलता प्रदान करता है। भारत ने बहुपक्षीय कार्य का व्यापक अनुभव रखने वाले राजनयिक इंद्र मणि पांडे को महासचिव नियुक्त किया है। भारत ने बिम्सटेक सचिवालय को एक मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए हैं।

वहीं भारत के नेतृत्व में बिम्सटेक का एजेंडा कई गुना फैला है। बिम्सटेक कार्य क्षेत्र को सात भागों में बांटा गया है। इसमें प्रत्येक देश एक भाग का नेतृत्व करता है - भारत सुरक्षा क्षेत्र का नेतृत्व करता है। अन्य खंड व्यापार, निवेश और विकास (बांग्लादेश), पर्यावरण और जलवायु (भूटान), कृषि और खाद्य सुरक्षा (म्यांमार), लोगों से लोगों का संपर्क (नेपाल), अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी और नवाचार (श्रीलंका), और कनेक्टिविटी (थाईलैंड) पर है।

Next Story