Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR: दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 घायल

Varta24 Desk
10 March 2025 6:14 PM IST
BIHAR: दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 घायल
x

आरा। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन अपराधी कई अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। दरअसल भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूटकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसमें तीन बाइक सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए।

करीब 20 करोड़ की लूट का दावा

बता दें कि अपराधियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सेमरा गांव, सोनोर के प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों पास से तीन झोले में ज्वेलरी बरामद हुई है।

वहीं पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और फरार अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक असंतुलित होकर गिर गई, लेकिन वह तुरंत संभलकर फरार हो गया। उसकी पिस्तौल भी सड़क पर गिर गई, जिसे एक ई-रिक्शा चालक मौके से उठाकर ले भागा। पुलिस इस मामले में दो से तीन करोड़ की लूट की बात कह रही है जबकि शोरूम कर्मियों ने करीब 20 करोड़ की लूट का दावा किया है।

Next Story