Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम आज आएगा, 15,85,868 के किस्मत का होगा फैसला

Varta24 Desk
29 March 2025 11:58 AM IST
Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम आज आएगा, 15,85,868 के किस्मत का होगा फैसला
x
इस बार परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक थी। जिसमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हुई थीं

पटना। बिहार बोर्ड परीक्षा समिति 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब आज दोपहर 12 बजे 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने जा रहा है। परीक्षा परिणाम का लाखों छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं।

इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे। वहीं इस बार परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक थी। जिसमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हुई थीं।

ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर देख पाएंगे परिणाम। होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें। अब ‘बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें। उसके बाद अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें। इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो ऐसे देखें रिजल्ट।

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लाखों छात्रों की भीड़ उमड़ सकती है, जिससे सर्वर क्रैश होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें। इसे 56263 नंबर पर भेज दें।

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Next Story