- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राहुल गांधी का बड़ा...
राहुल गांधी का बड़ा बयान, पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में कही अहम बात..
बिहार। राहुल गांधी का यह दौरा खास है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उनका बिहार का पहला दौरा है और इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह पहुंचने पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि यह दौरा बिहार में पार्टी को मजबूती देने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिहाज से अहम होगा।
बिहार दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जातिगत जनगणना को "फर्जी" करार दिया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर जो भी आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं, वे जनता को धोखा देने के लिए हैं और इन आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं माना जा सकता। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की राज्य सरकार द्वारा की जा रही जातिगत जनगणना का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है और यह असल में समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के बजाय एक राजनीतिक उपकरण बन गया है।
पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्था तक पहुंचे। कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली थी। अगर RSS प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं...वे (RSS प्रमुख मोहन भागवत) भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं।