Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में हार के बाद 'आप' में बड़ा फेरबदल, सिसोदिया को पार्टी में मिली अहम जिम्मेदारी, इनके हाथ में दिल्ली की कमान

Varta24 Desk
21 March 2025 1:33 PM IST
दिल्ली में हार के बाद आप में बड़ा फेरबदल, सिसोदिया को पार्टी में मिली अहम जिम्मेदारी, इनके हाथ में दिल्ली की कमान
x
गोपाल राय की जगह दिल्ली की कमान सौरभ भारद्वाज को सौंपी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब आप ने अपनी पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली में पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है। पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है जबकि मनीष सिसोदिया को भी पार्टी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

केजरीवाल के आवास पर पीएसी की हुई बैठक

बता दें कि आप ने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है। उन्हें प्रभारी बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है। हालंकि गोवा का प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया।

इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई। इस बैठक में संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय पूर्व सीएम आतिशी, विधायक इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा मौजूद रहे।

पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है

आप ने जम्मू कश्मीर में मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। राज्य में आप के इकलौते और पहले विधायक हैं। आपने ये बड़ा बदलाव ऐसे समय में किया है जब उसे हाल ही में उसे दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है। ऐसे में मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से ही सिसोदिया पंजाब में एक्टिव थे। हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के दौरे पर गए। इसके बाद पार्टी ने छह बड़े बदलाव किए हैं।

Next Story