Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बड़ी खबर: पीएम मोदी ने कहा- हम सेना को खुली छूट देते हैं, सेना समय और टारगेट तय करेगी, सरकार पीछे खड़ी मिलेगी

Varta24 Desk
29 April 2025 7:37 PM IST
बड़ी खबर: पीएम मोदी ने कहा- हम सेना को खुली छूट देते हैं, सेना समय और टारगेट तय करेगी, सरकार पीछे खड़ी मिलेगी
x
आज शाम पीएम आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली, इस बैठक में तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार लगातार एक्शन में है। इसके साथ ही कई हाई लेवल मीटिंग हुई है। इस बीच आज शाम पीएम आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली है। इस बैठक में तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। वहीं इस बैठक में पीएम ने कहा कि हम आतंकवाद का खात्मा करेंगे। पीएम ने इस बैठक में आगे कहा कि कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट देते हैं। उन्होंने कहा कि सेना समय और टारगेट तय करेगी। उन्होंने कहा कि सेना जो भी निर्णय लेगी, सरकार पीछे खड़ी मिलेगी।

कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

बता दें कि इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

वहीं इस बैठक को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और भविष्य की रणनीति तैयार हुई है। हालांकि पीएम मोदी ने पहले ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से किया बंद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दिया है। वहीं इसके अलावा अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है, जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ इस मार्ग से भारत आए हैं, उन्हें 1 मई तक वापस पाकिस्तान लौटना होगा।

Next Story