- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भूटान नरेश जिग्मे खेसर...
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ में स्नान करेंगे
Heading
Content Area
प्रयागराज। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ में स्नान करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। स्नान के बाद वह मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे। उनकी तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद किया गया।
भूटान नरेश विशेष विमान से लखनऊ से करीब 10:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर उनका यूपी के सीएम स्वागत करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वे लोग अरैल पहुंचेंगे। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को संगम में डुबकी लगाएंगे। संगम स्नान और पूजन के बाद भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री भी स्नान करने आ सकते हैं
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम स्नान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इनके अलावा 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को भी परखेंगे।