
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विधानसभा चुनाव से पहले...
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के मंत्रियों की बल्ले-बल्ले! जानें मंत्रियों के वेतन और भत्ते को कितना बढ़ाया गया

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। लेकिन इससे पहले नीतीश सरकार ने बैठक में एक फैसला लिया है। बता दें कि नीतीश कुमार के मंत्रियों को सरकार की इस बैठक में एक तोहफा दिया गया है। दरअसल, मंत्रियों के वेतन और भत्ते में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 27 एजेंडे पर मुहर लगी है।
बता दें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक आज हुई। इसमें कृषि, आवास विभाग और नगर विकास, सचिवालय विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, उद्योग विभाग से जुड़े 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
आइए जानते हैं किन भत्तों में हुआ इजाफा
दैनिक भत्ता 3500 किया गया
क्षेत्रीय भत्ता 70 हजार किया गया
आतिथ्य भत्ता 29500 किया गया
वेतन 50 हजार से 65 हजार हुआ