Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BCCI ने लगाया Rishabh Pant पर जुर्माना! LSG की पूरी टीम भी नहीं बच पाई, जानें कितना है जुर्माना

Aryan
28 April 2025 1:12 PM IST
BCCI ने लगाया Rishabh Pant पर जुर्माना! LSG की पूरी टीम भी नहीं बच पाई, जानें कितना है जुर्माना
x
लखनऊ की टीम 10 मैच में से पांच में मिली जीत के बाद अंक तालिका पर छठे पायदान पर -0.325 नेट रन रेट के साथ है

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के हाथ से फिसलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत को एक और झटका लगा। दरअसल बीसीसीआई ने पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। यह जुर्माना उन पर लखनऊ टीम के स्लो ओवर रेच के चलते लगाया गया, जो इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा उल्लंघन रहा। वहीं, उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा।

लगा 24 लाख का जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में लखनऊ को 54 रनों से हार मिली थी। इस मैच के बाद लखनऊ की टीम 10 मैच में से पांच में मिली जीत के बाद अंक तालिका पर छठे पायदान पर -0.325 नेट रन रेट के साथ है।

मुंबई के हाथों मिली हार के बाद आईपीएल ने पंत पर फाइन की जानकारी देते हुए बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पर दूसरी बार धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। वहीं, उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा।

आईपीएल ने अपने बयान में क्या लिखा

आईपीएल ने अपने बयान में लिखा कि, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।"

टीम को भी देना होगा जुर्माना

आईपीएल ने सिर्फ पंत पर ही कार्रवाई नहीं की, बल्कि यह बयान भी दिया कि उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा। यह जुर्माना स्लो ओवर रेच के चलते लगाया गया है।

Next Story