Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने क्रिकेट से संन्यास लिया

Aryan
13 March 2025 9:49 AM IST
बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने क्रिकेट से संन्यास लिया
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में बांग्लादेश के सेमीफाइनल में न पहुंचने को लेकर वह निराश थे। इससे पहले महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से कहा था कि वह उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं करें। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये संन्यास लेने की घोषणा की।


महमूदुल्लाह ने अपना करियर बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में खत्म किया।महमूदुल्लाह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 433 पारियों में 31.83 के औसत से 11047 रन बनाए जिसमें नौ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।संन्यास लेने की घोषणा के दौरान उन्होंने अपने कोच, टीम के साथी और परिवार को धन्यवाद दिया। महमूदुल्लाह ने अपने पोस्ट में लिखा, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने टीम के साथी, कोच और विशेष रूप से प्रशंसकों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। अपने माता-पिता को भी धन्यवाद देता हूं। अंत में पत्नी और बच्चों का आभार जताता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। महमूदुल्लाह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जुलाई 2007 में श्रीलंका के खिलाफ की थी और वह तभी से तीनों प्रारूप में बांग्लादेश टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए थे। वह बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज थे जिसने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप में शतक लगाया था। उन्होंने 2015 विश्व कप में ऐसा किया था। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में भी शतक जड़ा था।

Next Story