Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में हमले की साजिश रचने वाला बब्बर खालसा का आतंकी धरा गया, गाजियाबाद से बनाया था आधार कार्ड

Varta24 Desk
6 March 2025 7:19 PM IST
महाकुंभ में हमले की साजिश रचने वाला बब्बर खालसा का आतंकी धरा गया, गाजियाबाद से बनाया था आधार कार्ड
x

लखनऊ। यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने कौशांबी जिले से बब्बर खालसा नाम के इंटरनेशनल खालिस्तानी आतंकी संगठन और आईएसआई के माड्यूल के सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान लजर मसीह पुत्र कुलविंदर के रूप में की गई है। इसके कब्जे से एसटीएफ को खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आतंकवादी महाकुंभ में हमला करने की योजना बनाया था।

केंद्रीय एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह की टीम ने पंजाब का भगोड़ा एवं बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े खालिस्तानी आतंकी लजर को गिरफ्तार कर लिया है। यह थाना रामदास, कुरतियां, पोस्ट मकीवल, अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है।

पाकिस्तान के तीन आईएसआई एजेंटों के संपर्क में है

बता दें इसके कब्जे से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 S&B विदेशी कारतूस जिंदा, एक मोबाइल बिना सिम कार्ड और गलत पते का आधार कार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि इसने फर्जी अभिलेखों के आधार पर गाजियाबाद से आधार कार्ड बनवाया था। उसी के माध्यम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था।

एसटीएफ के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि आतंकी लजर पाकिस्तान के तीन आईएसआई एजेंटों के संपर्क में है। वह आर्म्स हेरोइन की तस्करी के मामले में जेल गया था। वहीं जेल में उसे गैंगवार में चोट लगी थी। इसके बाद इलाज के लिए उसे अमृतसर के गुरु नानकदेव हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर 24 सितंबर 2024 को फरार हो गया था।

तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया

मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि 23 दिसंबर 2024 को यूपी की पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

इस घटना से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खिसिया गया था। उसने महाकुंभ प्रयागराज में आतंकी हमला करने की धमकी दी थी। उसी योजना के तहत लजर यहां पहुंचा था।

Next Story