Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Ayushman Vay Vandana Scheme: दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को नया आयाम! 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को मिलेगा यह लाभ

Neeraj Jha
28 April 2025 1:31 PM IST
Ayushman Vay Vandana Scheme: दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को नया आयाम! 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को मिलेगा यह लाभ
x
इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवर और दिल्ली सरकार के योगदान से अतिरिक्त ₹5 लाख का वार्षिक टॉप-अप कवर मिलेगा।

नई दिल्ली (राशी सिंह)। दिल्ली सरकार ने आज, यानी 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना 'आयुष्मान वय वंदना योजना' का औपचारिक शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से इस पहल की शुरुआत किया। इस योजना का उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। रेखा गुप्ता ने कहा, "यह पहल सुनिश्चित करती है कि दिल्ली में किसी भी बुजुर्ग नागरिक को चिकित्सा खर्च को लेकर चिंता न करनी पड़े।"

स्वास्थ्य कवर और पात्रता
इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवर और दिल्ली सरकार के योगदान से अतिरिक्त ₹5 लाख का वार्षिक टॉप-अप कवर मिलेगा। कुल मिलाकर हर पात्र वरिष्ठ नागरिक ₹10 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा लाभ का हकदार होगा। विशेष बात यह है कि इस योजना के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिससे दिल्ली के सभी 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।

पंजीकरण की प्रक्रिया
पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिक निम्नलिखित माध्यमों से आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

-निकटतम सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर

-गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर

-नामित लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर

लाभार्थियों की संख्या और योजना का प्रभाव

स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना से दिल्ली में लगभग 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, पहले से ही लगभग 30 लाख व्यक्तियों का नामांकन आयुष्मान भारत PM-JAY कार्यक्रम के तहत हो चुका है, जिससे कुल मिलाकर दिल्ली में करीब 36 लाख लोग स्वास्थ्य बीमा के दायरे में आएंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी योजना की समावेशी प्रकृति पर बल दिया। उन्होंने कहा, "चाहे वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी हो, उन्हें केंद्र सरकार से ₹5 लाख और दिल्ली सरकार से अतिरिक्त ₹5 लाख का कवर मिलेगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना पहले दिन से ही सभी मौजूदा बीमारियों के इलाज को कवर करेगी।

Next Story