Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Awarapan 2: इमरान हाशमी की फिल्म को लेकर आई ज़बरदस्त खबर, जानिए क्या है मामला

DeskNoida
24 March 2025 11:20 PM IST
Awarapan 2: इमरान हाशमी की फिल्म को लेकर आई ज़बरदस्त खबर, जानिए क्या है मामला
x
अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर हाशमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी।

इमरान हाशमी स्टारर "अवारापन 2" 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

आज अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर हाशमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी। उन्होंने फिल्म के टीज़र के साथ लिखा –

"बस मुझे कुछ और देर ज़िंदा रख… #Awarapan2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026। #Awarapan2"

इमरान हाशमी इससे पहले 2007 में आई फिल्म "अवारापन" में श्रीया सरन के साथ नज़र आए थे। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था।

हाल ही में, हाशमी ने फिल्म से जुड़ा एक एनिमेटेड क्लिप शेयर किया था, जिससे इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं।

Awarapan 2: इमरान हाशमी की फिल्म को लेकर आई ज़बरदस्त खबर, जानिए क्या है मामलाअभिनेता को हाल ही में वेब सीरीज़ "शोटाइम" में देखा गया था, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

Next Story