
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Avneet Kaur: डायरेक्टर...
Avneet Kaur: डायरेक्टर ने दी थी मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस को गाली, एक्ट्रेस ने सुनाया बचपन का किस्सा

मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर बचपन से ही टीवी और बॉलीवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। जल्द ही वह हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन: इंपॉसिबल’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बचपन में सेट पर हुए गलत व्यवहार के बारे में बताया।
डायरेक्टर ने दी थी अवनीत को गली
हाल ही में अभिनेत्री अवनीत कौर ने एक इंटरव्यू के दौरान बचपन का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि एक बार किसी मुश्किल सीन पर मैं दो-तीन बार हकलाई तो निर्देशक अपना आपा खो बैठा और उन्होंने मुझे कहा कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी, मैं इस इंडस्ट्री में कभी तरक्की नहीं कर पाऊंगी, यहां तक की उसने मुझे गाली भी दी। उस समय वह 11 या 12 साल की थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद से मेरे माता-पिता मुझे सेट पर नहीं जाने दे रहे थे और मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह टूट गया था।
अवनीत को किया था गलत टच
‘मी टू मूवमेंट’ के दौरान बहुत से लोगों ने कास्टिंग काउच और सेट पर अपने साथ हुए गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अवनीत ने अपने बचपन का ऐसा ही एक और किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार डांस रिहर्सल करते वक्त किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ था। यह बात मैंने अपनी मां को बताई, तब उन्होंने मुझे गुड और बैड टच के बारे में बताया। अवनीत ने कहा कि उसके बाद से मैं इस तरह की चीजों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।