Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मैथ्यू शॉर्ट चोटिल, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

Tripada Dwivedi
3 March 2025 1:29 PM IST
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मैथ्यू शॉर्ट चोटिल, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर
x

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन उनकी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या बढ़ती जा रही है। भारत के खिलाफ 4 मार्च को दुबई में होने वाले सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है

कैसे लगी चोट?

मैथ्यू शॉर्ट को फील्डिंग के दौरान पिंडली में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति की समीक्षा के बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया। उनकी गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को झटका लगेगा, क्योंकि शॉर्ट एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

बता दें, कि इस टूर्नामेंट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट या किसी दूसरी वजह से टीम से बाहर हो चूके हैं, जिसमें मिचेल मार्श, कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क सभी चोटों के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था।

सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ क्या होंगे ऑस्ट्रेलिया के विकल्प?

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अब सीमित विकल्प बचे हैं, जिससे उन्हें प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पड़ सकते हैं। टीम को अपने बैकअप खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होगा और कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ट्रैविस हेड से अतिरिक्त योगदान की उम्मीद रहेगी।

क्या भारत को मिलेगा फायदा?

भारतीय टीम पूरी तरह फिट और शानदार फॉर्म में है। ऐसे में चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना भारत के लिए थोड़ा आसान हो सकता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुभव और रणनीतिक खेल में माहिर है, इसलिए वे किसी भी स्थिति में मुकाबला करने में सक्षम हैं।

अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को सेमीफाइनल में किस रणनीति के साथ उतरती है और क्या वह चोटों के बावजूद भारत को चुनौती दे पाएगी।

Next Story