Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Auraiya Murder Case: परिजनों ने कहा प्रगति की मर्जी से हुई थी शादी, जानें आरोपी पत्नी ने क्यों की थी दिलीप से शादी

Varta24Bureau
26 March 2025 1:33 PM IST
Auraiya Murder Case: परिजनों ने कहा प्रगति की मर्जी से हुई थी शादी, जानें आरोपी पत्नी ने क्यों की थी दिलीप से शादी
x
औरैया हत्या मामले में हुआ एक नया खुलासा, प्रगति और दिलीप ने किया था प्रेम-विवाह

औरैया। यूपी के औरैया से मेरठ के सौरभ मर्डर केस की तरह ही एक और मामला सामने आया था। जिसमें शादी से नाखुश पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी थी। इस मामले में अब एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक कहा जा रहा है की शादी आरोपी पत्नी प्रगति की मर्जी से ही हुई थी।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, आरोपी पत्नी प्रगति ने शादी के 15 दिन बाद प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी थी। इसके लिए उसने भाड़े के शूटरों को सुपारी दी थी। हालांकि आरोपी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को बयान देते हुए आरोपियों ने अपनी साजिश कबूल की थी। जिसमें प्रगति ने कहा था कि उसकी शादी बिना उसकी मर्जी के कराई गई थी और वह शादी से खुश नहीं थी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी।

परिजनों ने किया नया खुलासा

अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि प्रगति की शादी उसकी बहन के देवर दिलीप से उसी की मर्जी से हुई थी। कहा जा रहा है कि प्रगति ने दिलीप को अपने प्रेम में फंसा कर उससे शादी की थी और बाद में प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। ताकि वह मृतक पति दिलीप के पैसों से प्रेमी संग ऐश की जिंदगी बिता सके।

प्रगति के भाई ने कहा कड़ी सजा दो

प्रगति के भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की दिलीप और प्रगति की मर्जी से ही शादी हुई थी और उन्हें अनुराग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बहन भी दोषी है तो उसे भी कड़ी सजा मिले। प्रगति के परिजनों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है।

Next Story