Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सैफ अली खान पर हमला: बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा आरोपी, आरोपी की तलाश जारी

Tripada Dwivedi
17 Jan 2025 11:00 AM IST
सैफ अली खान पर हमला: बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा आरोपी, आरोपी की तलाश जारी
x

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर हमला किया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सर्जरी के बाद उनकी हालत अब स्थिर है। हालांकि, आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा आरोपी

मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि हमलावर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है, जिसमें 15 टीम क्राइम ब्रांच और 20 टीम लोकल पुलिस की हैं। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो चुकी है।

पुरानी तलवार बरामद

जांच के दौरान सैफ अली खान के घर से एक पुरानी तलवार भी बरामद हुई है, जो पुश्तैनी मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस को अब तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

क्या आरोपी ने बदले थे कपड़े?

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड के साथ भागते हुए देखा गया। उसने ब्राउन कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहना था। पुलिस को शक है कि सैफ के घर से भागने से पहले उसने कपड़े बदले थे। आरोपी ने सैफ के बेटे जेह की नैनी को बंधक बनाकर 1 करोड़ रुपये की मांग भी की थी।

करीना कपूर ने की अपील

हमले के बाद करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण समय है। मैं मीडिया और पैपराजी से अपील करती हूं कि अफवाहें न फैलाएं और हमारी निजता का सम्मान करें। मुंबई पुलिस अब भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Next Story