Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में कई मुकदमे दर्ज

Varta24 Desk
8 March 2025 4:35 PM IST
एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी आतंकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में कई मुकदमे दर्ज
x

मुरादाबाद। एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने 18 वर्षों से फरार हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन को अरेस्ट किया है। इस आतंकी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक, निवासी फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ (जम्मू-कश्मीर) वर्ष 2001 में मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आतंकी

बता दें गिरफ्तार आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। इस मामले में उल्फत हुसैन के खिलाफ 307 आईपीसी, आर्म्स एक्ट, पोटा और क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। वर्ष 2015 में उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। दो मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

वहीं एटीएस की जांच में पता लगा कि उल्फत हुसैन ने 1999-2000 में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद वह मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके पास से बरामद हथियार और विस्फोटक पाकिस्तान से लाए गए थे। एटीएस सहारनपुर और मुरादाबाद पुलिस की टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से गिरफ्तार किया। आतंकी के खिलाफ मुरादाबाद और जम्मू-कश्मीर में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और आतंकवाद निवारण अधिनियम शामिल हैं।

Next Story