Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, तत्काल मुलाकात के लिए समय मांगा, जानें क्यों

Varta24 Desk
27 Feb 2025 6:13 PM IST
आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, तत्काल मुलाकात के लिए समय मांगा, जानें क्यों
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी लिखकर आतिशी ने राष्ट्रपति से तत्काल मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने विधानसभा में आप विधायकों को नहीं घुसने देने पर राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय मांगा है। राष्ट्रपति से आतिशी विधायक दल के साथ मिलने जाएंगी। हालांकि सदन में विपक्ष के सदस्यों के निलंबन को लेकर आतिशी ने आप विधायकों के साथ विरोध जताया है।

विधानसभा में चुने हुए विधायक को नहीं रोका जाता

बता दें आतिशी ने कहा, विधानसभा परिसर के बाहर रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। बाबासाहेब आंबेडकर और अमर शहीद भगत सिंह की तस्वीर दिल्ली सरकार के दफ्तरों से हटाना शहीदों और दलित पिछड़ों का अपमान है। उनका आरोप है कि उन्हें और उनकी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता।

Next Story