Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सहकारी बैंक लिमिटेड के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में अमित शाह ने कहा पीएम ने दो लक्ष्य किए तय, जानें क्या

Varta24 Desk
22 Feb 2025 7:05 PM IST
सहकारी बैंक लिमिटेड के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में अमित शाह ने कहा पीएम ने दो लक्ष्य किए तय, जानें क्या
x

पुणे। पुणे में जनता सहकारी बैंक लिमिटेड के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने सहकारिता को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत के लिए दो लक्ष्य तय किए हैं। पहला 2047 तक विकसित भारत और पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था। ये दोनों लक्ष्य सहकारी क्षेत्र के योगदान से हासिल किए जा सकते हैं।

पीएम मोदी ने की है केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की शुरुआत

बता दें गृह मंत्री ने कहा पीएम मोदी ने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की शुरुआत की है। इस मंत्रालय के जरिये देश में कई चीजों में क्रांति आई है। मंत्रालय सहकार से समृद्धि के आदर्श वाक्य पर काम करता है। जनता सहकारी बैंक भी उसी तर्ज पर काम करता है। देश में 1465 शहरी सहकारी बैंक हैं और 400 से अधिक अकेले महाराष्ट्र में हैं। हम एक विशेष संगठन को सक्रिय कर रहे हैं। जो सभी सहकारी बैंकों की हर संभव तरीके से मदद करेगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया गया है। हालांकि पिछले दिनों सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए एक विधेयक जल्द ही संसद द्वारा पारित किया जाएगा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सहकारी क्षेत्र को कॉर्पोरेट क्षेत्र के समान अवसर मिलें।

Next Story