Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सऊदी अरब की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले को लेकर बैठक की, विरोध में आज श्रीनगर बंद

Aryan
23 April 2025 9:55 AM IST
सऊदी अरब की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले को लेकर बैठक की, विरोध में आज श्रीनगर बंद
x

नई दिल्ली। सऊदी अरब की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले को लेकर बैठक की। एयरपोर्ट पर ही हुई बैठक में एनएसए डोभाल और विदेशमंत्री एस जयशंकर से हमले की जानकारी ली। पहलगाम हमले के विरोध में श्रीनगर में आज बंद बुलाया गया है। इसके चलते राजधानी की सड़कें सूनी पड़ी हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पीएम मोदी करेंगे सीसीएस की बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री एक्शन मुड़ पर नज़र आए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी हमले को लेकर सीसीएस की बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की।

पीएम ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकियों का शैतानी एजेंडा पूरा नहीं होगा। आतंकी हमले की मैं सख्त निंदा करता हूं। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि। प्रभावितों को सभी जरूरी मदद दी जाएगी। जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उनका शैतानी एजेंडा कभी पूरा नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ाई का हमारा संकल्प इससे डिगेगा नहीं, बल्कि और मजबूत होगा।

हमले में 26 लोग मारे गए

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं।

Next Story