- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अरविंद केजरीवाल का सैफ...
अरविंद केजरीवाल का सैफ अली खान पर हमले को लेकर बयान, कहा- 'यह सुनकर...'
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले का मामला पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा गया है। बता दें कि सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया गया था और पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि यह घटना 15 और 16 जनवरी की दरमियानी रात को हुई थी। इस मामले को लेकर बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
वहीं इस मामले को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा-अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटीज को भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर एक आम आदमी की सुरक्षा की क्या बात हो सकती है... देशभर में अन्य गैंगस्टर खुलेआम अपना राज चला रहे हैं। हर सरकार की पहली जिम्मेदारी देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है। आज दिल्ली में खुलेआम गैंगवार चल रहे हैं... आप(भाजपा) सुरक्षा करने में अक्षम है... आप काम करना शुरू करें और गंदी राजनीति करना बंद कीजिए।