Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल की दिल्लीवासियों से वोट की अपील, चुनावी प्रक्रिया जारी

Nandani Shukla
5 Feb 2025 9:23 AM IST
अरविंद केजरीवाल की दिल्लीवासियों से वोट की अपील, चुनावी प्रक्रिया जारी
x

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।

बता दें कि जहां आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

इसी बीच आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्यारे दिल्लीवासियों,आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं,ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल,बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।

आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।

Next Story