Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हाशिम बाबा गैंग के दो हथियार सप्लायर दिल्ली में गिरफ्तार

DeskNoida
28 April 2025 1:00 AM IST
हाशिम बाबा गैंग के दो हथियार सप्लायर दिल्ली में गिरफ्तार
x
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है और उसे उस समय पकड़ा गया जब वह रोहिणी के सेक्टर-24 में गैंग के एक सक्रिय सदस्य को हथियार पहुंचाने जा रहा था।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को बेगमपुर थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है और उसे उस समय पकड़ा गया जब वह रोहिणी के सेक्टर-24 में गैंग के एक सक्रिय सदस्य को हथियार पहुंचाने जा रहा था।

पुलिस ने बाद में रेहान के एक साथी को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। डीसीपी क्राइम हर्ष इंदोरा ने बताया कि 22 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रेहान को प्रेमधार आयुर्वेदिक अस्पताल, दीप विहार, सेक्टर-24, रोहिणी के पास से पकड़ा गया।

पूछताछ में रेहान ने बताया कि वह ये पिस्टल सलमान नाम के एक व्यक्ति से खरीदता था और इन्हें हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों और अन्य लोगों को बेचता था। पुलिस ने जांच के दौरान उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story