Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एआर रहमान पर लगा गाना चोरी करने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
26 April 2025 1:41 PM IST
एआर रहमान पर लगा गाना चोरी करने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला
x

नई दिल्ली। म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज विवादों में आ गए हैं। यहां तक कि एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने रहमान पर 2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, एआर रहमान की फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 का गाना ‘वीरा राजा वीरा’ कॉपीराइट के आरोपों में घिर गया है। जिसके बाद कोर्ट ने म्यूजिक डायरेक्टर के खिलाफ यह एक्शन लिया है।

‘वीरा राजा वीरा’ सिर्फ ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित नहीं

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘वीरा राजा वीरा’ सिर्फ ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित नहीं है, बल्कि उसकी रचना का ही बदला हुआ रूप है। वहीं न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने इस दौरान साफ करते हुए कहा कि गाने में क्लासिकल रचना का उपयोग किया गया है, लेकिन उसके असली रचयिताओं को न तो श्रेय दिया गया और न ही कोई स्वीकृति ली गई। इस दौरान कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि गाने और फिल्म के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डागर भाइयों को क्रेडिट देना अनिवार्य होगा।

कई बार एआर रहमान से किया संपर्क

बता दें कि क्लासिकल सिंगर फैयाज वसीफुद्दीन डागर की ओर से दायर याचिका के बाद विवाद सामने आया है। वहीं फैयाज ने कोर्ट में दावा किया कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर ने गाई थी, इतना ही नहीं उन्होंने अपने आरोप में कहा है कि ‘शिव स्तुति’ काफी हद तक उनके गाने से मेल खाता है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गाने की धुन और भाव ‘शिव स्तुति’ से कॉपी किए गए हैं, लेकिन रहमान ने डागर परिवार को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। फैयाज डागर ने 2023 में कोर्ट का रुख किया था।

वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार एआर रहमान से संपर्क किया था। लेकिन रहमान ने शुरुआत में किसी भी तरह की मान्यता नहीं दी। हालांकि बाद में कुछ हद तक स्वीकार किया, उन्होंने आगे कहा कि बातचीत के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

227 लेयर के साथ किया तैयार

दरअसल, एआर रहमान ने अपने बचाव में कहा कि ‘शिव स्तुति’ एक पारंपरिक ध्रुपद शैली की रचना है, जो सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘वीरा राजा वीरा’ एक मूल रचना है, जिसे आधुनिक संगीत तकनीकों और 227 लेयर के साथ तैयार किया गया है, जो पारंपरिक भारतीय संगीत से अलग है।

Next Story