Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Apple TV+ की सुविधा अब Amazon Prime Video पर, जाने हर महीने देने होंगे कितने रुपये

Varta24Bureau
3 April 2025 1:48 PM IST
Apple TV+ की सुविधा अब Amazon Prime Video पर, जाने हर महीने देने होंगे कितने रुपये
x

Amazon PrimeVideo पर अब आप Apple TV+ के कंटेंट्स को देख पाएंगे। ये प्लेटफॉर्म आपको अब ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध हो सकेगा। इस सुविधा के लिए आपको बस प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन पहले से लेना होगा। जिस के बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। और साथ ही आपको Apple TV+ का भी सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको Fancode, Discovery+ और अन्य कई दूसरे प्लेटफॉर्म के कंटेंट भी देखने को मिलेंगे। ये प्लेटफॉर्म आपको बहुत से एडिसिनल कंटेट का ऑपशन देगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि आपको इन कंटेट्स को एक्सेस करने के लिए प्लेटफॉर्म को स्विच नहीं करना होगा।

कीमत है अफोर्डेबल

इस सुविधा की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत अफोर्डेबल है। सभी Prime मेंबर्स Apple TV+ के पॉपुलर शो और फिल्मों को Amazon Prime Video पर देख सकेंगे। बता दें कि भारत के अलावा यह सुविधा पहले से ही कई देशों में है। यह सुविधा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप और कनाडा में उपलब्ध है। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 99 रूपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। साथ ही आपके पास Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन का भी होना चाहिए।

अत्यधिक विकल्प मिलेंगे

आपको इस प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक विकल्प देखने को मिलेंगे। Apple TV+ के अलावा इसमें आपको Lionsgate Play, BBC Player, Discovery+, Anime Times, Crunchyroll, CN Rewind, FanCode, Sony Pictures- Stream और भी कई दूसरे प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी ऐड-ऑन के तौर पर उपलब्ध होगा।

Next Story