Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अनुपम खेर ने एलन मस्क से किया सवाल, मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया?

Varta24 Desk
24 Feb 2025 1:22 PM IST
अनुपम खेर ने एलन मस्क से किया सवाल, मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया?
x

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का हाल ही में एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया गया था। हालांकि अब खेर का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है। वहीं एक्स अकाउंट रिस्टोर होते ही अनुपम खेर ने ट्वीट कर एलन मस्क से सवाल किया है कि आखिर ये अकाउंट लॉक किया क्यों गया था। दरअसल, अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि उनका अकाउंट लॉक हो गया है। इसके एक हिस्से में लिखा था, आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई सामग्री के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट नोटिस मिला है।

हमेशा ट्विटर के नियमों का ध्यान रखता हूं

बता दें नोटिस में यह भी कहा गया, कॉपीराइट के मालिक एक्स को यह दावा करते हुए सूचित कर सकते हैं कि किसी उपयोगकर्ता ने उनके कॉपीराइट किए गए कार्यों का उल्लंघन किया है। वैध DMCA नोटिस मिलने पर, एक्स पहचान की गई सामग्री को हटा देगा जबकि अकाउंट रिस्टोर होने के बाद अनुपम खेर ने अपने ट्विट में लिखा कि, एक्स ने भले ही मेरा अकाउंट बहाल कर दिया है। लेकिन इसे लॉक देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं। हमेशा ट्विटर के नियमों का ध्यान रखता हूं इसलिए मुझे यह थोड़ा बेतुका लगा। जानना चाहूंगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया?

Next Story