Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक यह भी Love Story: किशोरी और युवक के अवैध संबंध से पैदा हुआ शिशु पड़ोसी के गले का बना फांस!

Varta24 Desk
19 April 2025 9:00 PM IST
एक यह भी Love Story: किशोरी और युवक के अवैध संबंध से पैदा हुआ शिशु पड़ोसी के गले का बना फांस!
x
कचरे में मिला मृत नवजात, नाबालिग से संबंध बनाने के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार

बेंगलुरु, (शुभांगी)। यहां एक इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। एक साधारण मदद करने वाले पड़ोसी की जिंदगी उस समय बदल गई जब उसने अनजाने में एक ऐसा बैग फेंका जिसमें मृत नवजात शिशु था। इस मामले के तार एक नाबालिग लड़की और एक ऑटो चालक के बीच अवैध संबंधों से जुड़े निकले हैं।

घटना तब शुरू हुई जब एक 17 वर्षीय सब्जी बेचने वाली युवती ने अपने पड़ोसी से अनुरोध किया कि वह एक बैग को कचरे के पास फेंक दे। पड़ोसी ने बिना सवाल किए मदद कर दी। जब पुलिस को एक मृत शिशु का शव एक प्लास्टिक बैग में मिला, तो इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और बैग फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान की गई।

ऑटो चालक के साथ प्रेम संबंध में थी

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि लड़की आठवें महीने में प्रसव पीड़ा से गुजरी और घर पर ही उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसने नवजात को प्लास्टिक बैग में रखकर अपने पड़ोसी को दे दिया, जिससे वह उसे कचरे में फेंक दे। पूछताछ में लड़की ने स्वीकार किया कि वह एक ऑटो चालक के साथ प्रेम संबंध में थी और उसी के कारण गर्भवती हुई।

पीड़िता की पहचान कानूनन रखी गुप्त

लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है और पीड़िता की पहचान कानूनन गुप्त रखी गई है ताकि उसकी निजता की रक्षा की जा सके।

Next Story