Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जया बच्चन से दुखी अमिताभ बच्चन... यह कहना है आचार्य प्रमोद कृष्णम का, जानें पूरा मामला

Tripada Dwivedi
5 Feb 2025 2:32 PM IST
जया बच्चन से दुखी अमिताभ बच्चन... यह कहना है आचार्य प्रमोद कृष्णम का, जानें पूरा मामला
x

नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन की टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जया बच्चन ने सोमवार को कहा था कि महाकुंभ में पानी दूषित हो गया है, भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के शवों को गंगा में फेंका जा रहा है। उनकी इस टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया और कई संतों और धर्माचार्यों ने इस पर कड़ा एतराज जताया।

आचार्य प्रमोद कृष्णम का पलटवार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जया बच्चन को फटकार लगाते हुए कहा कि जया बच्चन से अब तक सिर्फ अमिताभ बच्चन दुखी थे, लेकिन अब वे ऐसा प्रयास कर रही हैं कि उनसे पूरा सनातन दुखी हो जाए। मैं प्रार्थना करता हूं कि जया बच्चन को सद्बुद्धि प्राप्त हो और वे एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें, न कि नास्तिक या वामपंथी की तरह। भगवान और पवित्र गंगा उन्हें सद्बुद्धि दें और धर्म में उनकी आस्था और गहरी हो। जिस तरह वे एक अच्छी अभिनेत्री और सांसद हैं, वैसे ही उन्हें सनातन धर्म की भी अच्छी अनुयायी बनना चाहिए। उन्होंने जया बच्चन से "नास्तिक की तरह व्यवहार न करने" की भी अपील की।

Next Story