Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमित शाह ने कहा- मुझे भी असम में कांग्रेस सरकार ने पीटा, गए थे जेल भी, जानें वजह

Varta24 Desk
15 March 2025 2:12 PM IST
अमित शाह ने कहा- मुझे भी असम में कांग्रेस सरकार ने पीटा, गए थे जेल भी, जानें वजह
x

देरगांव, असम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर वार किया है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है। दरअसल, गृह मंत्री असम के देरगांव में लछित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, मुझे भी असम में कांग्रेस सरकार ने पीटा है। उस दौरान हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे। मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

Next Story