Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमित शाह ने विपक्ष की चिंताओं पर दिया जवाब, वित्त मंत्री ने आयकर बिल 2025 पेश किया

Tripada Dwivedi
13 Feb 2025 3:38 PM IST
अमित शाह ने विपक्ष की चिंताओं पर दिया जवाब, वित्त मंत्री ने आयकर बिल 2025 पेश किया
x

नई दिल्ली। लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर विपक्ष की चिंताओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ सदस्यों ने चिंता जताई है कि उनके विचारों को (वक्फ जेपीसी रिपोर्ट में) पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया है। मैं अपनी पार्टी की ओर से कहना चाहता हूं कि विपक्ष की चिंताओं को देखते हुए कुछ भी जोड़ा जा सकता है, मेरी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है।

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर बिल 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बिल में 4000 से अधिक संशोधन किए गए हैं। इस बिल को पेश करते हुए उन्होंने मनीष तिवारी और प्रोफेसर सौगत रॉय द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने स्पीकर से अनुरोध किया कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए। प्रस्ताव पारित होने के बाद, स्पीकर कमेटी गठित करेंगे, जो अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Next Story