Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pahalgam Terror Attack Update: अमित शाह ने श्रीनगर पहुंच लिया घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

DeskNoida
22 April 2025 10:00 PM IST
Pahalgam Terror Attack Update: अमित शाह ने श्रीनगर पहुंच लिया घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
x
श्रीनगर पहुंचते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री को स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्हें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, पर्यटकों पर हमले के कुछ ही घंटों बाद शाह श्रीनगर पहुंचे और सीधे राजभवन चले गए।

श्रीनगर पहुंचते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री को स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को पहलगाम का दौरा भी कर सकते हैं।

मंगलवार दोपहर, कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के पास स्थित एक घास के मैदान में आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इसमें 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या की पुष्टि की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया।

बायसरण, जो पहलगाम से लगभग छह किलोमीटर दूर है, एक सुंदर घास का मैदान है, जिसे "मिनी स्विट्ज़रलैंड" भी कहा जाता है। यहां देश-विदेश से आए पर्यटक टहलते हैं, घुड़सवारी करते हैं और पिकनिक मनाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार, हथियारबंद आतंकवादी इस मैदान में घुसे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आतंकी जम्मू के किश्तवाड़ से होकर कोकरनाग के रास्ते दक्षिण कश्मीर पहुंचे होंगे।

Next Story